बूथ पदाधिकारी और पन्ना प्रमुख मिलकर बढ़ायें वोट प्रतिशत : लक्ष्मीकांत

झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी रविवार को हजारीबाग पहुंचे. लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 8:01 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड भाजपा प्रभारी ने बैठक की

हजारीबाग.

झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी रविवार को हजारीबाग पहुंचे. लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक की. भाजपा संगठन और चुनाव प्रबंधन पर समीक्षा की गयी. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, लोकसभा चुनाव प्रभारी शशि भूषण भगत समेत भाजपा के सभी नेता उपस्थित थे. बूथ कमेटी के साथ बात करना, अधिक मतदान को लेकर उनके साथ रणनीति बनाना और बूथ पदाधिकारियों को अपनी टीम और पन्ना प्रमुखों से संपर्क कर जिम्मेदारी बताना है समेत कई बातों पर चर्चा की गयी. पन्ना प्रमुख अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए एक पन्ने में करीब 60 वोटर होते हैं, उनसे संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करना है. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि चुनावी जनसंपर्क में जनता का समर्थन मिला है. क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आकर्षण है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा. मतदाता विकास के नाम पर गोलबंद हैं. भाजपा में शामिल हुए शिवलाल महतो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनहित में किये गये कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुआ.

विष्णुगढ़.

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में नवादा, बकसपुरा व कुसुंभा में रविवार को सभा की गयी. प्रभारी रंजीत सिन्हा, अध्यक्षता किशोर कुमार मंडल, मधुसूदन प्रसाद ने पथ सभा के संबंध में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी.

चौपारण

.

सिमरिया विधायक किशुन दास व पूर्व विधायक मनोज यादव ने रविवार को चौपारण के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में समर्थन मंगा. रामस्वरूप पासवान, सुखदेव पासवान, भुनेश्वर यादव, सुरेश साव, राजदेव यादव, सुनील साव, मुखिया कृष्णा रविदास, संतोष रविदास, प्रमोद रविदास समेत कई लोग उपस्थित थे. पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा कि दस वर्षों में भाजपा शासन में सभी समाज और वर्ग का विकास हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था उसे पूरा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version