मरहेता पहाड़ी के पास मृत लकड़बग्घा मिला
पूर्वी वन प्रमंडल के मरहेता पहाड़ी के पास मृत लकड़बग्घा मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
हजारीबाग.
पूर्वी वन प्रमंडल के मरहेता पहाड़ी के पास मृत लकड़बग्घा मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग ने मृत लकड़बग्घा के शव को कब्जे में लेकर उसे दफना दिया. लंबाई करीब तीन फीट और वजन करीब 40 किलो का था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पायेगा कि लकड़बग्घा की मौत कैसे हुई है. पिछले छह साल से मरहेता जंगल पहाड़ी में यह लकड़बग्घा रह रहा था. वन विभाग के फॉरेस्टर मुकेश कुमार ने बताया कि लकड़बग्घा पिछले छह साह से मरहेता जंगल के आसपास रह रहा था. इसने कई लोगों को घायल किया है. जानकारी के अनुसार करीब पोने पांच बजे सुबह मरहेता पहाड़ी चौक रोड को क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान झाड़ी में जाकर वह मूर्छित हो गया. सुबह टहलनेवाले लोगों ने अधमरा लकड़बग्घा की सूचना वन विभाग को दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है