अन्नदा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
हजारीबाग.
अन्नदा महाविद्यालय हजारीबाग में स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. कुल चार टोलियों में बंटकर विद्यार्थियों ने पेंटिंग व क्विज में हिस्सा लिया. पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में डॉ बादल रक्षित रहे. इसमें प्रथम पुरस्कार शाहिना प्रवीण को, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से शैली कुमारी, ऋषिराज वर्मन को व शिवम पांडे, तृतीय पुरुस्कार के लिए विजेता घोषित किया गया. प्रतियोगियों की पेंटिगों को निर्णायक मंडल ने सराहा. इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग से संबंधित एक क्विज का भी आयोजन हुआ. कुल 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कुल 50 अंक की परीक्षा में कशिश कुमारी ने प्रथम, शिव कुमार यादव ने द्वितीय व रंजीत कुमार ने तृतीय स्थान पर अपनी जगह बनायी. प्रतियोगिता महाविद्यालय के इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब के कॉर्डिनेटर डॉ कृष्णा कुमार यादव द्वारा करायी गयी. मौके पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरपी सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को मतदान करने और मतदाता बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम सफल आयोजन डॉ पंकज के नेतृत्व में अमन, सौरभ नारायण, अरविंद, प्रत्युष, हिमांशु, पलक द्वारा किया गया. इस मौके पर तकनीकी अधिकारी के रूप में आइक्यूएसी के कॉर्डिनेटर डॉ बरनांगों बनर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है