इचाक.
सनातन धर्म की रक्षा के लिए इचाक प्रखंड के देवकुली गांव में महिलाओं की बैठक हुई. इस दौरान आचार्य कृष्णदेव पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन धर्म को तोड़ने का कार्य षड्यंत्र कारियों द्वारा किया जा रहा है. अशिक्षित व कमजोर परिवार के लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर किया जा रहा है, जो हिंदू सनातन धर्म के लिए खतरा है. इसलिए महिलाओं को जागने की जरूरत है. हिंदू सनातन धर्म की रक्षा के लिए देवी महिला सशक्तिकरण समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष राखी देवी, उपाध्यक्ष किरण देवी, सचिव पदमा देवी, उपसचिव यशोदा देवी, कोषाध्यक्ष रूबिता देवी, उप कोषाध्यक्ष कंचन देवी व इंदु देवी को महामंत्री के अलावा करीब एक सौ महिला को सक्रिय सदस्य बनाया गया. मौके पर आचार्य कृष्णदेव पांडेय, उमेश गिरि, मनोहर प्रसाद के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है