होम वोटिंग के तहत चार लोगों ने किया मतदान
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इचाक प्रखंड में होम वोटिंग के तहत सोमवार को शारीरिक रूप से अस्वस्थ और विकलांग चार मतदाताओं ने वोटिंग की.
इचाक.
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इचाक प्रखंड में होम वोटिंग के तहत सोमवार को शारीरिक रूप से अस्वस्थ और विकलांग चार मतदाताओं ने वोटिंग की. टीम का नेतृत्व बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार कर रहे थे. अभियान के तहत मतदान कर्मियों की टीम बैलेट बॉक्स, वोटिंग कंपार्टमेंट, व अन्य कागजात व सामग्री लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच 11 बजे चंदवारा गांव निवासी मतदाता हिरामन महतो (80) के घर पहुंची. हिरामन महतो प्रावि चंदवारा के बूथ संख्या 343 के मतदाता हैं. टीम मवि इचाक बूथ संख्या 368 के मतदाता मोदी मोहल्ला निवासी दिव्यांग मतदाता गंदौरी राम अग्रवाल के घर जाकर बैलेट पेपर से विधिवत वोटिंग कराया. बूथ संख्या 389 के दिव्यांग मतदाता विजय यादव (55) के घर जाकर वोटिंग करायी. लकवा ग्रस्त विजय यादव पिछले 25 वर्षों से बिस्तर पर पड़े हैं. वरिष्ठ मतदाता रामचंद्र प्रसाद (99 वर्ष) के घर पहुंचकर बैलेट पेपर से विधिवत मतदान कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है