झारखंडियों को ठगने का काम किया है भाजपा : भुवनेश्वर

हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता भाकपा उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार के पक्ष में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 4:54 PM

हजारीबाग.

हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता भाकपा उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार के पक्ष में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड के आदिवासी, दलित पिछड़ों को ठगने का काम किया है. बाबूलाल मरांडी की सरकार पिछड़ों के आरक्षण को 27 प्रतिशत से काटकर 14 प्रतिशत, दलितों का आरक्षण 14 प्रतिशत से काटकर नौ प्रतिशत कर दिया था. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के चुनाव घोषणा पत्र में दो करोड़ युवकों को प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा किया था. भाकपा प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार के पक्ष में केरेडारी, सलगा, पेटो, गर्रीकला, गर्रीखुर्द, पतरा, हेहल, हेवाई, बिलारी, कोदवे और सदर प्रखंड में हुपाद, मुकुंदगंज, हरहद, भेलवारा, मोरंगी सहित कई गांव में जनसंपर्क चलाया गया. मौके पर अधिवक्ता शंभू कुमार, मजीद अंसारी, लखविंदर कुमार श्याम नंदन, निजाम अंसारी, महेंद्र राम, विपिन कुमार, शमसुद्दीन अंसारी सहित कई नेता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version