जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर करें मतदान : मनीष
भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल मंगलवार को बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर समर्थन मांगा.
भाजपा प्रत्याशी ने बार एसोसिएशन में जनसंपर्क कर अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन
हजारीबाग.
भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल मंगलवार को बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर समर्थन मांगा. अधिवक्ता संघ ने मनीष जायसवाल का स्वागत किया. मनीष जायसवाल ने कहा कि हमारे और आपके पेशे में समानता है. समाज का कोई भी व्यक्ति पीड़ा में होता है तो राजनेता और अधिवक्ता के पास जाता है. कांग्रेस ने 60 साल तक देश में सर्वाधिक राज किया. देश की जनता संस्कृति और देश को उठाने का कोई काम नहीं किया. जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर मतदान करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत को गौरवान्वित किया है. देश की सीमाओं को मजबूत और सुरक्षित बनाया है. दस साल में देश में बहुत बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि दस वर्षों तक विधानसभा में आपका नेतृत्व कर ज्वलंत मुद्दों को उठाया. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजकुमार राजू ने कहा कि हजारीबाग अधिवक्ता संघ पूर्वी भारत का सबसे पुराना संघ है. बार भवन के निर्माण में भाजपा के प्रतिनिधियों का पूरा सहयोग रहा है. अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह, दीपक कुमार समेत काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे. भाजपा प्रत्याशी सदर प्रखंड, चुरचू प्रखंड, मांडू प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर समर्थन मांगा. लोगों ने ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया.हर्ष अजमेरा ने जनसंपर्क किया :
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड, कटकमसांडी, कटकमदाग, पदमा प्रखंड के कई गांवों में हर्ष अजमेरा ने जनसंपर्क अभियान चलाया. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के दस वर्षों तक के विधायक कार्यकाल में किये गये जनकल्याणकारी योजनाओं को अवगत कराया. विकसित हजारीबाग बनाने के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है