19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज में बुधवार को छात्र संघ का चुनाव संपन्न हुआ.

सौरभ कुमार अध्यक्ष और कुमारी विद्यालक्ष्मी सचिव चुनी गईं

हजारीबाग.

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज में बुधवार को छात्र संघ का चुनाव संपन्न हुआ. यह चुनाव बीएड सत्र 2023-25 के लिए हुआ. कुल 87 मतदाताओं ने छात्र संघ चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें सौरभ कुमार अध्यक्ष और कुमारी विद्यालक्ष्मी सचिव चुनी गईं. उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार यादव, कोषाध्यक्ष गौतम चौधरी, सांस्कृतिक मंत्री फरहा कायनात और पुस्तकालय मंत्री उज्ज्वल कुमार बने. चुनाव में सौरभ ने संजय कुमार को 13 वोट से पराजित किया. उपाध्यक्ष में कृष्णा ने अदिति शरण लकड़ा को 42 वोट से हराया. सचिव और पुस्तकालय मंत्री पद के लिए प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. चुनाव में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सहायक प्राध्यापक एसएस मैती, पर्यवेक्षक डॉ अनुरंजन कुमार, दिलीप कुमार, गुलशन कुमार और संदीप सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें