हजारीबाग छडवा मैदान में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा
प्रतिनिधि, हजारीबागबिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा जमुनी तहजीब को खत्म करना चाहते हैं. चुनावी भाषण में हिंदू, मुस्लिम, मंदिर, मस्जिद की बात कर रहे हैं. जीवन सुधार का कोई मुद्दा इनके पास नहीं है. हजारीबाग छडवा मैदान में बुधवार को इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल की चुनावी सभा हुई. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की संपत्ति बेचने से बचाना है. भाजपा की सरकार ने एलआइसी, रेलवे, एयरपोर्ट, खनिज संपदा को बेच दिया. अब लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं. हजारीबाग लोकसभा में परिवर्तन लाकर जेपी पटेल को संसद भेजें. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के नेता भाषण में दवाई, सिंचाई, बेरोजगारी, महंगाई, पानी, बिजली, गरीबी जैसे मुद्दों पर बात नहीं करते हैं. केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में देकर महंगाई को भगायेंगे. महिलाओं को एक साल में एक लाख रुपये देंगे. कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा की है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही पांच किलो की जगह दस किलो अनाज देंगे. 30 लाख सरकारी नौकरी युवाओं को दी जायेगी.
स्थानीय नेताओं ने सभा को किया संबोधित :
विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि हजारीबाग जिले भर के विस्थापन के मुद्दों पर हमेशा आवास विधानसभा में उठाया हूं. जेपी पटेल यह आवाज अब संसद में उठायेंगे. ऐसे उम्मीदवार को चुने जो जमीन से जुड़ा है. रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि अग्नि वीर योजना लाया. वहीं यहां सरकारी नौकरी युवाओं को मिलना था, उसे बंद कर दिया. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि दस सालों से जनता ठगा महसूस कर रही है. गाड़ी चालकों के लिए ऐसा कानून बनाया जिससे आनेवाले दिनों में सभी की परेशानी बढ़ेगी. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि झारखंड में जिन चारों लोकसभा सीट में चुनाव हुए हैं इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है. कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि हजारीबाग में जो अत्याचार हो रहा है उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय तिवारी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को हराकर हजारीबाग और बड़कागांव को बचाने की जरूरत है. लाेकसभा समन्वयक अशोक चौधरी, अजय सिंह, शैलेंद्र यादव, राजद नेता रमेश यादव, चरका यादव, उदय साव, पूनम देवी, शमशेर आलम, रेणु देवी, मुकेश रावत, रजी अहमद, साजिद अली, भीम पासवान, बेबी देवी, आशीष सहाय, शमशेर आलम, विनोद कुशवाहा, गुलजार अहमद, सलीम रजा, पन्नु महतो, निरंजन यादव, संजर मल्लिक समेत कई नेताओं ने विचार रखे.पहली बार में नहीं उतर पाया तेजस्वी का हेलीकॉप्टर :
तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर दोपहर 2.15 बजे सभा स्थल में नहीं उतर पाया. हेलीपैड में बेहतर ढंग से पानी नहीं पटाया गया था. धूल उड़ने के कारण हेलीकॉप्टर ऊपर ही उड़ता रहा. तेजस्वी ने संदेश भेजा कि पानी पटाकर रखें. मैं दूसरी चुनावी सभा को करके आऊंगा. इस बीच हेलीकॉप्टर कोडरमा जिले में चुनावी सभा के लिए उड़ गया. चार घंटे बाद तेजस्वी पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है