चौपारण में एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया रोड शो
प्रतिनिधि, चौपारणएनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल चौपारण बाजार में बुधवार को रोड शो किया. जनता से आशीर्वाद और समर्थन मांगा. रोड शो की शुरुआत केंदुआ मोड़ से हुआ. एनएच टू, चैथी मोड़, तेतरिया मोड़, ताजपुर, ब्लाक मोड़, गांधी स्मारक, बस पड़ाव चतरा मोड़ तक पहुंचा. रोड शो के दौरान कई जगहों पर व्यवसायी संघ ने माला पहनाकर स्वागत किया. चौपारण के प्रसिद्ध खीरमोहन व्यवसायी विष्णु खीरमोहन के संचालक शंकर यादव ने मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव को खिलाकर स्वागत किया. मनीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा जन-जन की पार्टी है. आशीर्वाद दीजिये आपका विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे. देश की मजबूती के लिए विश्व में भारत के बढ़ते कदम के लिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें. उन्होंने कहा जनसेवा के माध्यम से लोगों की सहायता करने का दौर जारी रहेगा. मनोज यादव ने कहा कि भाजपा सभी वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व में सबसे लोकप्रिय नेता हैं. दस सालों में जो विकास का काम किया है उसके लिए समर्थन दें. रोड शो में जिप सदस्य राकेश रंजन, आरती कौशल, मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र रजक, राजेन्द्र प्रसाद भगत, रंजीत वर्णवाल, रिशु वर्णवाल, रोहित जैन, दिलीप राणा, मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, सुरेश साव, रामस्वरूप पासवान, राजदेव यादव शामिल थे.
मनीष ने मांडू विधानसभा में किया जनसंपर्क :
एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने मांडू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव चरही, लाल बंगला, कजरी, फुसरी, बहेरा, तापीन, प्रेमनगर, बंजी सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरे देश में विकास के कार्य किये गये हैं. जनसंपर्क अभियान में मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह, रंजन चौधरी, द्वारिका सिंह, अनिल मिश्रा, सत्येन्द्र नारायण सिंह, वीणा मिश्रा, आशा राय, सुनीता देवी, शक्ति देवी, रोशनी देवी, अनीता देवी, सुनीता सिंह, विनोद ठाकुर, सतीश साहू, महादेव विश्वकर्मा, रमेश प्रजापति, शंकर शाह, बबलू सिंह, श्रवण जायसवाल, ललन शर्मा, गौतम सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.विधायक भानु प्रताप साही ने की नुक्कड़ सभा :
एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के बरगड्डा गांव में नुक्कड़ सभा की गयी. विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है. भाजपा की सरकार में जनता का विकास हुआ. भ्रष्टाचार पर रोक लगा. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रीतलाल यादव, अमरदीप यादव, बिजुल देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है