आइसेक्ट विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस पर कस्तूरी-2024 का आयोजन

आइसेक्ट विश्वविद्यालय तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस में बुधवार को नौवें स्थापना दिवस पर कस्तूरी 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:08 PM

विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोहा

हजारीबाग.

आइसेक्ट विश्वविद्यालय तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस में बुधवार को नौवें स्थापना दिवस पर कस्तूरी 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ एमके मिश्रा ने किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कृति प्रभु ने भजन, आर्यन कुमार, प्रगति कुमारी, शालिनी कश्यप व दयानंद ने राम भगवान के गीत, तन्नू श्री एंड ग्रुप, रिया एंड ग्रुप व स्वप्निल आर्या एंड ग्रुप ने नृत्य, संध्या वर्मा एंड ग्रुप ने डांस, रिया मित्रा, शालिनी कुमारी, स्वप्निल आर्या, प्रिया सिंह, विनिता पांडेय, स्नेहा सिंह, ओम प्रकाश, संध्या वर्मा व अलीशा सिंह ने नृत्य, कुमारी सीमा के नेतृत्व में टीआरवी बैंड में शामिल अंशु, साहिल, दीपक, आदित्य ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किए. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि विश्वविद्यालय स्थापना वर्ष से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है. आज उसी का परिणाम है कि विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया. विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक समेत विभिन्न गतिविधियों में सफलता हासिल किए हैं. कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने क्वालिटी एजुकेशन के लिए प्रतिबद्ध है. विश्वविद्यालय का उद्देश्य तकनीकी स्तर पर कुशल, पारंपरिक ज्ञान, मूल्य आदि का विकास करते हुए आधुनिक परिवेश के लिए तैयार करना है. मंच संचालन डॉ प्रीति व्यास ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के डॉ प्रीति व्यास, रितेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार, कुमारी सीमा, डॉ रोजीकांत, सबीता कुमारी, रविकांत कुमार, अमित कुमार सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version