महिला की मौत के 18 दिन बाद चौपारण पुलिस ने किया खुलासा
घटना में शामिल नौ लोगों के विरुद्ध नामजद व करीब 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी
चौपारण.
वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत के 18 दिनों बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मृतक रेखा देवी (30 वर्ष) को मौत के घाट उतारने वाला खुद उसका पति दिनेश चौधरी है. रेखा, दिनेश की हरकतों से तंग आकर बीच सड़क से गुजर रहा ट्रेलर गाड़ी के नीचे कूदकर अपना जीवन लीला समाप्त कर ली थी. घटना 26 अप्रैल को एनएचटू स्थित महूदी मोड़ के पास की है. घटना के बाद बिना सोचे-समझे आक्रोशित लोगों ने रेखा के पति दिनेश के कहने पर महिला को अस्पताल नहीं पहुंचाकर जीटी रोड को जाम कर दिया था. प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद लोग रोड से नहीं हट रहे थे. दोनों तरफ लगभग 10 किमी तक रोड जाम हो गया था. शादी का लग्न चरम पर था. जाम में दर्जनों दूल्हे-दुल्हन की गाड़ियां फंस गयी थी. जाम स्थल पर पहुंचे सीओ को भी हुड़दंगियों का कुपभाजन का शिकार होना पड़ा था.ऐसे हुआ मामले का खुलासा :
थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया मृतक महिला अपने पति दिनेश चौधरी के प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी. दिनेश आये दिन रेखा के साथ मारपीट व मानसिक टॉर्चर कर रहा था. घटना के दिन भी उसने रेखा के साथ मारपीट की था. रेखा के भाई मालेश्वर कुमार चौधरी ग्राम पन्दनी, थाना मयूरहंट द्वारा भी थाना में आवेदन दिया गया है. इसमें ससुराल वालों पर महिला के साथ पूर्व से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आवेदन में घटना के दिन मारपीट कर उसको जान देने के लिए उकसाने का आरोप है. गिरफ्तार दिनेश ने भी पुलिस के सामने पत्नी के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार किया है.समय पर नहीं पहुंचाया गया रेखा को अस्पताल :
जांच में यह बात भी सामने आई है कि घटना में रेखा गम्भीर रूप से घायल हुई थी. उसकी सांसे चल रही थी. रोड जाम नहीं करके उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. जाम स्थल पर लोग इतना आक्रोशित थे कि घायल महिला को उठाने नहीं दिया गया.आरोपी पति को जेल :
साजिश के तहत महिला को हत्या के लिए मजबूर करने और सड़क जाम जैसे कई संगीन अपराध में महिला के पति दिनेश चौधरी को पुलिस ने जेल भेज दिया. घटना में शामिल नौ लोगों के विरुद्ध नामजद व करीब 150 अज्ञात लोगों द्वारा सच्चाई को जाने बिना पूर्व नियोजित योजना के तहत एनएचटू को जाम करना व सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है