बीओआई के आश्रित ग्राहक को मिली बीमा राशि

बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक रेखा देवी पति अर्जुन महतो गंगपाचो निवासी को बीमा राशि दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:43 PM

बरकट्ठा.

बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक रेखा देवी पति अर्जुन महतो गंगपाचो निवासी को बीमा राशि दी गयी. बरकट्ठा शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आश्रित रेखा देवी के पति अर्जुन महतो जापान में मजदूरी करते थे. उनकी तबीयत खराब होने पर वह अपने घर पर रहकर इलाज करा रहे थे. आठ मई को मौत हो गयी. उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया में सेंचुरी राॅयल प्लान बीमा कर रखा था. मौत के बाद 10 लाख रुपये बीमा का लाभ उनकी पत्नी को दिया गया. उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया के सभी ग्राहकों से अपील की कि अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा अवश्य करायें. मौके पर सूडलाइफ के क्षेत्रीय प्रबंधक दिपांकर बोस, ट्रेजरी प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, रिलेशनशिप प्रबंधक मुन्ना लाल प्रसाद, बीसी दिलीप कुमार नायक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version