विजिलेंस रिपोर्ट देखकर हजारीबाग नहीं आए नरेंद्र मोदी : यशवंत

पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हजारीबाग प्रचार करने नहीं आए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 5:34 PM
an image

हजारीबाग.

पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हजारीबाग प्रचार करने नहीं आए. प्रधानमंत्री के प्रत्येक लोकसभा सीट की विजिलेंस रिर्पोट प्रतिदिन सुबह में मिलती है. हजारीबाग सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की स्थित की रिपोर्ट बेहतर होने के कारण प्रचार के लिए नहीं आए. बदनामी से बचने के लिए हजारीबाग प्रचार करने नहीं आए. श्री सिन्हा शनिवार को हजारीबाग ऋषभ वाटिका आवास में पत्रकार सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में महंगाई, बेरोजगारी, अहम चुनावी मुद्दा बन कर उभरा है. कोई चुनावी लहर भी नहीं है. वोटों का धुव्रीकरण का प्रयास भी विफल साबित हुआ. श्री सिन्हा ने कहा कि अभी तक चार चरणों का चुनाव के रुझान से भाजपा को नुकसान हो रहा है. भाजपा नेताओं, केंद्रीय नेताओं के हर भाषण में निराशा दिखाई दे रही है. भाजपा पिछले दस वर्षों में जो काम किया, जो वादा किया था, उसका जिक्र चुनाव प्रचार में नहीं कर रही है. नया शिगूफा मोदी की गारंटी से मतदाताओं को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. भाजपा की गारंटी नहीं बोला जा रहा है. भापजा पार्टी में व्यक्तिवाद हावी हो गया है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्म्मीदवार को भारी समर्थन मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version