बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप शुरू
डीएवी पब्लिक स्कूल, कैनरी हिल में मंगलवार को समर कैंप की शुरुआत हुई. आयोजन 21 से 25 मई तक किया गया.
हजारीबाग.
डीएवी पब्लिक स्कूल, कैनरी हिल में मंगलवार को समर कैंप की शुरुआत हुई. आयोजन 21 से 25 मई तक किया गया. इसमें दसवीं और 12वीं के विद्यार्थियों के अलावा कोचिंग के विद्यार्थी शामिल हुए. प्रभारी प्राचार्य कविता पांडेय के नेतृत्व में कला, संगीत, खेल, योग, एनसीसी, स्पोकेन इंग्लिश, शिल्प व टेबल टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, हैंडबॉल खेलों का मार्गदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारना व उचित अवसर प्रदान करना है. इस तरह के खेलों के आयोजन से बच्चे में न केवल शैक्षणिक बल्कि पाठ्येतर गतिविधियों और खेलकूद की सामूहिक भावना का विकास होता है. इन खेलों व कलाओं का मार्गदर्शन सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक विशेषज्ञ कर रहे हैं. इसमें कुल 250 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है