जनता के सुख-दुख में खड़ा रहने वाला है इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी : अंबा प्रसाद
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को हर हाल में हराना है. मेरे साथ जो नाइंसाफी हो रही है उसका बदला जनता लेगी.
हजारीबाग.
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को हर हाल में हराना है. मेरे साथ जो नाइंसाफी हो रही है उसका बदला जनता लेगी. चुनाव आते ही विरोधियों द्वारा मेरे ऊपर राजनीति षड्यंत्र रचा गया. इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी जनता के सुख-दुख में खड़ा रहने वाला है. कांग्रेस पार्टी का लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तरीय बैठक शनिवार को वर्णिगा होटल चानो में हुई. विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा कि यदि व्यापारियों को सता सौपेंगे तो अपने फायदे के लिए सब कुछ डूबा देंगे. जनता को कुछ नहीं मिलेगा. कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल ने कहा कि महंगाई से जनता परेशान है. गैस सिलेंडर, खाने के सामान महंगा हो गया है. केंद्र सरकार महंगाई कम करने के मुद्दे पर जनता से वोट मांगा था. अब जनता इनसे ही सवाल पूछ रही है. युवाओं को रोजगार देने का वादा क्या हुआ? हिन्दू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक ने कहा कि भाजपा के दस वर्षों के शासनकाल में देश की संपति पूंजीपतियों को दिया गया. प्रदेश महिला अध्यक्ष गूंजन सिंह ने कहा कि पहलवान महिलाएं न्याय के लिए आंदोलन कर रही थी. लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें प्रताड़ित किया. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि घर-घर कांग्रेस का घोषणा पत्र पहुंचाने का लक्ष्य है. जिला प्राभारी अजय सिंह ने कहा कि संप्रादायिक ध्रुवीकरण से सभी को सावधान रहने की जरूरत है. प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पांच गारंटी और 25 न्याय पत्र में देश के विकास और समाज के उत्थान की बात कही गई है. कांग्रेस नेता बिनोद कुशवाहा, केदार पासवान, कमल ठाकुर, डॉ आरसी प्रसाद, मुन्ना सिंह ने भी संबोधित किया. बरही के पूर्व प्रमुख गिरधारी लाल यादव ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. सांतनु मिश्रा, अदीब रिजवी, दिगंबर मेहता, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ निजामुउद्दीन, कैलाशपति देव, संजय तिवारी, रजी अहमद, बेबी देवी, दिपक गुप्ता, साजीद अली खान, ज्ञानी मेहता, मो जाबिर, मुकेश पासवान, सलीम रजा, रिंकू कुमार, रेणु कुमारी, कुमारी बाखला, दिलदार अंसारी, मनीषा टोपो, रूप कुमारी समेत जिला, प्रखंड और विभिन्ना प्रकोष्ठ के नेता उपस्थित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है