पेड़ को राखी बांध मनायी वर्षगांठ, लिया जंगल बचाने का संकल्प

बौधा ढौंठवा जंगल में मंगलवार को वृक्षाबंधन की 27वीं वर्षगांठ मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 5:29 PM

टाटीझरिया.

बौधा ढौंठवा जंगल में मंगलवार को वृक्षाबंधन की 27वीं वर्षगांठ मनायी गयी. ग्रामीणों ने इस अवसर पर वृक्षों को राखी बांध वन संरक्षण संकल्प को दुहराया व दरख्तों के साये में मौन धारण कर वनदेवी की पूजा-अर्चना की. वर्ष 1997 में बौधा के ढौंठवा वन में रक्षाबंधन कर वन बचाने की शुरुआत की गयी थी. तब से लगातार यहां हर साल वृक्षाबंधन होता आ रहा है. यह वन लगभग 15 एकड़ में फैला हुआ है. सुबह से ही बौधा के 115 घर के सभी समुदाय के बच्चे, महिलाएं व पुरुष रक्षाबंधन को ले काफी उत्सुक थे. दरख्तों के साये में दीपक जलाया गया, प्रसाद चढ़ाया गया. इसके बाद उपस्थित लोगों ने पेड़ों को राखी बांधकर वन संरक्षण व संवर्द्धन का संकल्प लिया. मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद, व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version