Loading election data...

पेड़ को राखी बांध मनायी वर्षगांठ, लिया जंगल बचाने का संकल्प

बौधा ढौंठवा जंगल में मंगलवार को वृक्षाबंधन की 27वीं वर्षगांठ मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 5:29 PM

टाटीझरिया.

बौधा ढौंठवा जंगल में मंगलवार को वृक्षाबंधन की 27वीं वर्षगांठ मनायी गयी. ग्रामीणों ने इस अवसर पर वृक्षों को राखी बांध वन संरक्षण संकल्प को दुहराया व दरख्तों के साये में मौन धारण कर वनदेवी की पूजा-अर्चना की. वर्ष 1997 में बौधा के ढौंठवा वन में रक्षाबंधन कर वन बचाने की शुरुआत की गयी थी. तब से लगातार यहां हर साल वृक्षाबंधन होता आ रहा है. यह वन लगभग 15 एकड़ में फैला हुआ है. सुबह से ही बौधा के 115 घर के सभी समुदाय के बच्चे, महिलाएं व पुरुष रक्षाबंधन को ले काफी उत्सुक थे. दरख्तों के साये में दीपक जलाया गया, प्रसाद चढ़ाया गया. इसके बाद उपस्थित लोगों ने पेड़ों को राखी बांधकर वन संरक्षण व संवर्द्धन का संकल्प लिया. मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद, व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version