जंगल में हाथियों के डेरा से दहशत में हैं दारू के लोग
पिछले 15 दिनों से हाथियों का झुंड दारू प्रखंड में आतंक मचाये हुए है.
दारू.
पिछले 15 दिनों से हाथियों का झुंड दारू प्रखंड में आतंक मचाये हुए है. हाथियों का झुंड जहां एक ओर लोगों की फसल, चहारदीवारी को नष्ट कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हाथियों के तांडव से लोग सहमे व दहशत में हैं. 22 मई की रात एक हाथी ने चिरुआ, सुलतानी गड़या समेत कई गांव में उत्पात मचाया. वन विभाग पूरी तरह मौन है. एक सप्ताह में दिगवार, गडया, सोनडीहा, दारू खरिका, बड़वार गांवों में काफी नुकसान पहुंचा चुके हैं. बुधवार की रात में एक हाथी पिपचो के मल्हार टोला में सुदामा मल्हार सहित दो अन्य लोगों का झोपड़ीनुमा घर को उजाड़ दिया. सुदामा मल्हार के घर में पीडीएस से मिले अनाज को चट कर गये. सुल्तानी में बलदेव राम, दशरथ राम की बाउंड्री, सुरेश राम, बलदेव राम, अंबिका दास का मकई व अन्य फसल को नष्ट कर दिया. वन विभाग के चुपी से ग्रामीणों में आक्रोश है. हाथियों के झुंड को ग्रामीण अपने स्तर से भागने का प्रयास करते हैं. दिन के तो हाथियों का झुंड जंगल मे घुस जाते है, परंतु रात में किसी न किसी गांव में आ धमकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है