इचाक में बस व टेम्पो स्टैंड नहीं, सड़क पर ही लगती हैं गाड़ियां

इचाक बाजार में बस व टेम्पो स्टैंड की सुविधा नहीं है. सड़क पर ही गाड़ियां लगती है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 5:18 PM

इचाक.

इचाक बाजार में बस व टेम्पो स्टैंड की सुविधा नहीं है. सड़क पर ही गाड़ियां लगती है. यात्रियों के बैठने के लिए न ही शेड की सुविधा है और न ही शौचालय की व्यवस्था. यात्रियों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. स्टैंड नहीं होने के कारण सभी वाहन सड़क के किनारे ही खड़ी रहती है. लोंगो को हर दिन सड़क जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. करीब सवा लाख की आबादी वाले इचाक का मुख्य बाजार इचाक है. वहीं, इचाक के ग्रामीण क्षेत्र देवकुली, लुन्दरू, करियातपुर, अलौन्जा, आसिया, दरिया, बरका, डाढ़ा, कालादवार, फुफन्दी समेत दर्जनों गांवों से चलने वाली यात्री वाहन इचाक बाजार से होकर ही जिला मुख्यालय हजारीबाग आती-जाती है. बाजार के सड़क पर ही किसान व व्यापारी साग सब्जी बेचते हैं. बाजार में खरीदारी करने वाले लोग भी मोटरसाइकिल सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं.

क्या कहते हैं सीओ :

सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता का कहना है कि चार जून के बाद बाजार से सटे सरकारी जमीन की तलाश की जायेगी. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था का प्रयास किया जायेगा. बाजार में सड़क जाम न हो इसके लिए टैक्सी स्टैंड का होना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version