हाथियों का झुंड 20 दिनों से दारू के गांवों में डाले हैं डेरा

दारू में हाथियों का झुंड पिछले 20 दिनों से किसानाें की फसल, घर, आम बगान और चहारदीवारी को अपना निशाना बना रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 6:50 PM

शाम होते ही गांव में आकर मचाते हैं उत्पात, ग्रामीण रतजगा करने को विवश

प्रतिनिधि, दारू

दारू

में हाथियों का झुंड पिछले 20 दिनों से किसानाें की फसल, घर, आम बगान और चहारदीवारी को अपना निशाना बना रहे हैं. शाम होते ही झुंड गांव में आ जाते हैं. इससे ग्रामीण पूरी रात दहशत में रहते हैं. रतजगा करते हैं. गांव के युवक टॉर्च, मशाल के सहारे हाथी भगाने का प्रयास करते हैं. कई गांव में रातजगा कर रहे हैं. 24 मई की रात हाथी का झुंड पिपचो जंगल से निकलकर सुल्तानी यादव टोला के खेत में मकई की फसल को नष्ट किया. इसके बाद चिरूवां, सुल्तानी हरिजन टोला होते हुए दारू थाना के पास हाथी का झुंड एनएच-522 हजारीबाग-बिष्णुगढ़ मुख्य मार्ग को पार कर दारूडीह पहुंचा. दारूडीह में भी किसान के खेत में लगी फसल को राैंदते हुए झरपो जंगल की ओर चले गये. मई में हाथियों का झुंड दारू प्रखंड क्षेत्र के दिगवार, गडैया, सोनडीहा, पुरनाडीह, रामदेव खरिका, गोपलो, कवालू, इरगा, चिरूवां, पिपचो, बड़वार को ही निशाना बनाकर बार-बार पहुंचकर नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से इन हाथियों को दूर भगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version