बोरिंग के सामान चोरी मामले में एक आरोपी को जेल, दूसरा गिरफ्तार
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के झापा प्रत्याशी राजकुमार कुशवाहा उर्फ बबलू के पैतृक घर से चोरी के सामान जब्त मामले के एक आरोपी को सदर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
हजारीबाग.
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के झापा प्रत्याशी राजकुमार कुशवाहा उर्फ बबलू के पैतृक घर से चोरी के सामान जब्त मामले के एक आरोपी को सदर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी छत्तीसगढ़ महासमुंद जिला के अविश कुमार उर्फ सूरज लाल है. चोरी के मामला का दूसरा आरोपी गया जिला के बेला थाना क्षेत्र के लालजीत सिन्हा को सदर पुलिस गिरफ्तार कर हजारीबाग लायी है. जबकि तीसरा आरोपी छत्तीसगढ़ निवासी हीरालाल और एक अन्य फरार है. इस मामले को लेकर सदर पुलिस अनुसंधान और तेज कर दिया है. मालूम हो कि 12 फरवरी 2024 को गंगोत्री रिंग सर्विस के बोरवेल गाड़ी से तीन लाख 30 हजार के सामान चोरी हुई थी. इस संबंध में परवेज अहमद ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के तीन महीना बीत जाने के बाद झापा प्रत्याशी व विजय रथ बस मालिक राजकुमार कुशवाहा के घर से चोरी का सामान 25 मई को उसके पैतृक घर झुमरा से बरामद हुआ. चोरी के सामान को विजय बोरवेल वाहन से राजकुमार कुशवाहा के पैतृक घर स्थित गोदाम में रख दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है