परियोजना टू उच्च विद्यालय गैड़ा के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय गैड़ा के विद्यार्थियों ने वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है.
बरकट्ठा.
परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय गैड़ा के विद्यार्थियों ने वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकाय में छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. इस वर्ष विद्यालय के विज्ञान संकाय में कुल 53 विद्यार्थियों में 50 उत्तीर्ण हुए है. जिसमें प्रथम श्रेणी से 46 एवं द्वितीय श्रेणी से 4 विद्यार्थी शामिल है. विज्ञान संकाय में विद्यालय के टॉपर बिट्टू मोदी ने 452 अंक प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर अनोज कुमार यादव 427 एवं तृतीय स्थान पर अमित कुमार 418 अंक प्राप्त किया. वाणिज्य संख्या में कुल 5 में पांच विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जिसमे प्रथम स्थान मुस्कान आर्या 384 अंक, दूसरे स्थान मुकेश कुमार दास 335 अंक एवं तृतीय स्थान विक्की सिंह 288 अंक प्राप्त किया. कला संकाय में कुल 214 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा जिसमें 211 परीक्षा में शामिल हुए और 209 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. प्रथम स्थान सोनू कुमार 393 अंक, द्वितीय स्थान सुषमा कुमारी एवं संजू कुमारी दोनों ने क्रमशः 384 अंक, तृतीय स्थान कल्पना कुमारी ने 381 अंक प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है