हजारीबाग.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक राज के नेतृत्व में सोमवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनील दुबे से मुलाकात की. सभी फेल छात्रों को ग्रेस अंक देकर पास करने की मांग की. उन्होंने कहा कि विभावि प्रशासन ने सेशन 2015-18 से लेकर 2019-22 के पूर्ववर्ती छात्रों के लिए विद्यार्थियों द्वारा आंदोलन करने के बाद स्पेशल जेनेरिक पेपर की परीक्षा आयोजित की थी. इसमें हजारों की संख्या में छात्र एक या दो अंक से फेल हुए हैं. पूर्व छात्र नेता ने कहा कि विवि के गलत नीतियों के कारण पांच वर्ष बाद फिर से छात्रों को दूसरे जेनेरिक पेपर की परीक्षा देनी पड़ी है. इसलिए सभी छात्रों को उनके भविष्य को देखते हुए ग्रेस अंक देकर पास करना चाहिए. छात्र गौरव ने कहा कुछ ही समय बाद अलग अलग वेकेंसी भी आने वाली है. अगर हम फिर से परीक्षा होने का इंतजार करते रहे तो हमारा भविष्य अंधकार में चला जाएगा. परीक्षा नियंत्रक ने सभी छात्रों की समस्या को सुना और बताया कि परीक्षा पार्षद की बैठक में इन समस्याओं को रखा जाएगा. छात्रहित में जो उचित निर्णय होगा वह निर्णय लिया जाएगा. मौके पर तुषार अविराज, गौरव कुमार, आदर्श आनंद, गुलाम सरवर, कुणाल गुप्ता, लवकुश पाण्डेय, अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है