Loading election data...

स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन शुरूचांसलर पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून

विभावि के अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक के पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 5:17 PM

हज़ारीबाग.

विभावि के अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक के पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं. इंटरमीडिएट उतीर्ण विद्यार्थी विभावि के कॉलेजों में नामांकन लेने के लिए चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित हैं. नामांकन फॉर्म का शुल्क 300 रुपये है.

बिना सीइयूटी वाले भी कर सकते हैं आवेदन :

चांसलर पोर्टल में आवेदन करते समय सीइयूटी परीक्षा में प्राप्त एनटीए स्कोर को भरना है. जिनके पास एनटीए स्कोर नहीं है अर्थात जो विद्यार्थी सीइयूटी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, वे भी चांसलर पोर्टल से नामांकन फॉर्म भर सकते हैं. इन्हें इंटरमीडिएट का अंक भरना होगा. विभावि की अधिसूचना के अनुसार नामांकन में एनटीए स्कोर वाले विद्यार्थियों को नामांकन में प्राथमिकता दी जायेगी. सीट खाली रहने पर बिना एनटीए स्कोर वाले का नामांकन कट ऑफ मार्क्स निर्धारित करके लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version