Loading election data...

अपने क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बना रही हैं मुखिया

बादम पंचायत की मुखिया सुनीता देवी की पहचान महिलाओंं काे आत्मनिर्भर बनाने में बन रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 4:12 PM

संजय सागर, बड़कागांव बादम पंचायत की मुखिया सुनीता देवी की पहचान महिलाओंं काे आत्मनिर्भर बनाने में बन रही है. अनुसूचित जाति की होने के कारण गरीब, बेसहारा और बेरोजगार महिलाओं को आर्थिक रूप से ऊपर उठाने में जुटी हैं. यह आत्मनिर्भरता जेएसपीएल के माध्यम से लायी जा रही है. मुखिया के पति दीपक दास भी इससे पहले मुखिया रह चुके हैं. सुनीता देवी का कहना है कि मेरे पति दीपक दास से मुझे महिलाओं के विकास में कई महत्वपूर्ण गाइडलाइन मिल रही है. मुखिया ने बताया कि बादम पंचायत में मनरेगा के तहत 70 कुएं बनाए गए. इससे मजदूरों को रोजगार भी मिला. पीने के पानी की समस्या दूर हुई. कुएं के पानी से अब सालों भर खेती लहलहा रही है. कई गली मोहल्ले में 150 सोखता पीठ का निर्माण किया गया है. महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जेएसपीएल का सदस्य बनाकर दीदी बाड़ी योजना से जोड़ा गया है. इस योजना के तहत गुड़ उत्पादन, सब्जी उत्पादन समेत अन्य क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा गया है. बादम के विभिन्न सरकारी स्कूलों में हैंड वॉश की व्यवस्था की गयी है. चार शिक्षण संस्थानों में जल मीनार निर्माण करवाया गया है. इनमें से बाबू पारा की प्राथमिक स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, राउतपारा व मोहलिया टोला में जल निर्माण शामिल है. इसके अलावा घर-घर नल जल योजना के तहत 59 जलमीनार दिया गया है. 15वीं वित्त आयोग से 25 लाख रुपये की लागत से पंचायत की गली, मोहल्ले में नाली, गार्डवाल व पीसीसी पथ का निर्माण किया गया है. बादम पंचायत में 69 अबुआ आवास का निर्माण किया जा रहा है. कन्या मध्य विद्यालय में शौचालय का निर्माण, मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय में समरसेबल की व्यवस्था की गयी है. मुखिया सुनीता देवी के नेतृत्व में 50 एकड़ जमीन में पांच हजार आम के पौधे लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version