profilePicture

भीषण गर्मी का कर्फ्यू…सुबह 10 बजे ही सड़कों पर सन्नाटा

भीषण गर्मी के कारण बड़कागांव के खेतों, सड़कों में सन्नाटा पसरा है. बाजारों में संख्या कम है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 4:22 PM
an image

बड़कागांव.

भीषण गर्मी के कारण बड़कागांव के खेतों, सड़कों में सन्नाटा पसरा है. बाजारों में संख्या कम है. बड़कागांव में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है. किसान भी धूप के कारण खेत में काम करने से कतरा रहे हैं. किसान प्रवीण कुमार, राजेंद्र महतो ने बताया कि सौर प्लेट की लाइट से आठ बजे रात तक खेत में काम कर लेते हैं, लेकिन धूप में काम करना पसंद नहीं है. किसान अहले सुबह उठकर खेतों में 7:00 बजे सुबह तक ही काम कर रहे हैं. दोपहर के बाद 5:00 बजे शाम में खेतों में काम करने जाते हैं. तेज धूप के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version