बरकट्ठा में आंधी-बारिश से मकान, पोल और कई पेड़ हुए धराशायी

बरकट्ठा प्रखंड में शनिवार की दोपहर आई आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 6:12 PM

भीषण गर्मी के बाद मौसम ने ली करवट

बरकट्ठा.

बरकट्ठा प्रखंड में शनिवार की दोपहर आई आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आंधी से दर्जनों मकान, बिजली पोल और पेड़ गिरने से तबाही हुई है. बरकट्ठा जीटी रोड के किनारे नाली के नहीं रहने से बारिश का पानी दुकानों व मकानों में घुसने से काफी नुकसान हुआ है. सिक्सलेन सड़क चौड़ीकरण निर्माण को लेकर नाली को तोड़कर समतल कर दिया गया है. बारिश का पानी की निकासी नहीं होने के कारण जीटी रोड के किनारे स्थित दर्जनों दुकानों व मकानों में पानी घुस गया. दिव्य कल्याण आश्रम बरकट्ठा के समीप रहने वाले मुकेश कुमार पिता स्व विश्वनाथ साव के घर का एस्बेस्टस सीट उड़ जाने से घर में रखें सामानों को नुकसान हुआ है. ग्राम खैरियो लाल मैदान निवासी वीरेंद्र साव पिता कुलदीप साव के एस्बेस्टस सीट छत की दुकान, मकान व आटा चक्की आंधी से गिर कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में वीरेंद्र साव को लगभग लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. चेचकप्पी के ग्राम खैरिया में पेड़ गिरने के कारण 11 हजार वोल्ट बिजली पोल सहित तार टूट कर गिर गया. बरकट्ठा बाजार स्थित काली मंदिर के समीप लगा हाई मास्क लाइट का टावर गिरकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बरकट्ठा पावर सब स्टेशन को बरही डीवीसी से जोड़ी गयी 33 हजार वोल्ट लाइन में फॉल्ट आ जाने के कारण बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में बिजली संकट उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version