बड़कागांव में 600 लोगों की होगी फलेरिया जांच
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया जांच को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने की.
बड़कागांव.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया जांच को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने की. बैठक में दो गांवों का चयन फाइलेरिया जांच के लिए किया गया है. इसमें बड़कागांव पंचायत के नटराज नगर गांव में तीन जून को और नापो खुर्द पंचायत के नपोकला गांव में सात जून को फाइलेरिया जांच के लिए रक्त संग्रह किया जायेगा. इन गांवों में लगभग 300-300 ग्रामीणों का ब्लड सैंपल लिया जायेगा. रक्त संग्रह संध्या आठ बजे के बाद किया जायेगा. क्योंकि माइक्रो फाइलेरिया मनुष्य के शरीर में संध्या आठ बजे के बाद ही ब्लड में पाई जाती है. फाइलेरिया को हाथी पांव के नाम से भी जानते हैं. इसका लक्षण पैर और हाथ में दिखता है. सरकार द्वारा साल में हर सामुदायिक केंद्र के अंतर्गत दो गांव सेंटिनल और रैंडम क्षेत्र का चयन किया जाता है. और उन्हीं गांवों में फाइलेरिया का जांच किया जाता है. मौके पर डॉ अविनाश कुमार, मुखिया रंजीत कुमार, आशीष कुमार, नवीन कुमार, तरुण कुमार, नितेश रंजन, रितेश सिंह, अमित लाल गुप्ता, बीटीटी गोपी महतो, रोहित कुमार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है