बड़कागांव के नयाटांड़ व तलसवार में पर्यावरण दिवस मनाया

नयाटांड़ पंचायत भवन व तलसवार पंचायत के गांव में दिशोम गुरु शिबू सोरेन फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 5:44 PM

बड़कागांव.

नयाटांड़ पंचायत भवन व तलसवार पंचायत के गांव में दिशोम गुरु शिबू सोरेन फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया गया. अध्यक्षता सविता देवी व संचालन सुषमा कुमारी ने किया. सविता देवी ने कहा कि एक पेड़ 100 पुत्र के समान है, जो कई पीढ़ियों तक शुद्ध हवा देता है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस स्तर से जल, जंगल, जमीन उजड़ रहा है, उस स्तर से जल्द ही लोग शुद्ध पानी और हवा के बिना तरसेंगे. इसलिए सरकार से लेकर आम जनता तक जल, जंगल, जमीन बचाने की पहल करनी चाहिए. कार्यक्रम में 30 महिलाओं के बीच पौधों का वितरण किया गया. महिलाओं ने पौधे को रोपण कर सुरक्षित करने का संकल्प लिया. मौके पर संध्या कुमारी, आशालता देवी, आरती देवी, रेखा देवी, कौशल्या देवी, गायत्री कुमारी चंचला देवी, गीता देवी, यशोदा देवी आदि शामिल थे. इसके अलावा हरली पंचायत में मुखिया कविता देवी के नेतृत्व में पौधरोपण कार्य कम चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version