हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में मना पर्यावरण दिवस
हजारीबाग.
हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में पर्यावरण दिवस मनाया गया. कॉलेज परिसर में कई फलदार पौधे लगाये गये. पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति संकल्प लिया गया. चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से हजारीबाग के सभी जिलावासियों से दो पेड़ अपने घरों में लगाने की अपील की. डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि जीवन को बेहतर और अधिक प्राकृतिक बनाने के लिए पूरे विश्वभर में पर्यावरण में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पर्यावरण दिवस अभियान की स्थापना की गयी. प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से युक्त वातावरण में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विद्यार्थियों के रूप में किसी भी देश के युवा सबसे बड़ी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोग कम से कम दो पेड़ जरूर लगाये. मौके पर डेंटल काॅलेज के उपप्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव, पीएचडी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ निषाद गवली, डॉ सौम्या राज, डॉ मेधा कृष्णन के अलावा प्रशिक्षु डॉ कृष्णा राज, डॉ फरजीन, डॉ अकिब, डॉ कौशिक, डॉ शिवांगी, डॉ नशरीन, डॉ डेचेन, डॉ होमा, डॉ सोगरा व डॉ आकाश दास सहित कई डाॅक्टर शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है