हजारीबाग.
जिले के सभी सरकारी स्कूल शनिवार से खुल गये. 18 दिनों की छुट्टी के बाद विद्यार्थी स्कूल पहुंचे. पहले दिन विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही. स्कूल अवधि में विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन भी शनिवार से शुरू हो गया. वहीं, दोपहर 1:00 बजे छुट्टी होने पर विद्यार्थियों को घर जाने में कड़ी धूप का सामना करना पड़ा है. शहर के पेलावल उर्दू मध्य विद्यालय में पहले दिन विद्यार्थियों की उपस्थिति में कमी देखी गयी. डीइओ प्रवीन रंजन व डीएसइ संतोष गुप्ता ने बताया शनिवार से सभी स्कूल खुल गये. निर्धारित समय पर कक्षाएं शुरू की गई हैं. मौसम में किसी प्रकार के फेर-बदल पर विभागीय आदेश का पालन किया जायेगा. समय पर स्कूलों को खोलने के लिए पहले ही संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी (बीइइओ), बीपीओ, बीआरपी सीआरपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था. अधिकारियों ने बताया स्कूलों में पहले की तरह मध्याह्न भोजन चालू किया गया. इसमें किसी प्रकार की शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा. विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है