Loading election data...

विद्यार्थियों में साहित्यित रुझान को बढ़ावा देना है महोत्सव का उद्देश्य : डॉ रिजवानविभावि का पहला विभाग जिसने इस तरह का आयोजन किया

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग ने साहित्य महोत्सव युफोरिया 2024 का आयोजन मंगलवार को डॉ राधाकृष्णन हॉल में किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 6:33 PM

अंग्रेजी विभाग में साहित्य महोत्सव युफोरिया 2024 का आयोजन

हजारीबाग.

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग ने साहित्य महोत्सव युफोरिया 2024 का आयोजन मंगलवार को डॉ राधाकृष्णन हॉल में किया. साहित्य के प्रति विद्यार्थियों के रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम किया गया. विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को रोमांचक बना दिया. विभागाध्यक्ष डॉ रिजवान अहमद ने साहित्यिक उत्सव का उद्देश्य बताते हुए कहा कि एक साहित्य उत्सव में लेखक कवियों का जमावड़ा होता है. जबकि यह विभागीय साहित्य उत्सव का उद्देश्य हमारे विद्यार्थियों में साहित्य के प्रति रुझान को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने वाला यह पहला विभाग है. इससे विधार्थियों में योग्यता अभिवृद्धि होती है. कार्यक्रम में विभावि के कुलपति सह कमीशनर, उत्तरी छोटानागपुर सुमन कैथरीन किस्पोट्टा व कुलसचिव डॉ मो आलम मुख्य अतिथि थे. इस शैक्षणिक कार्यक्रम के मौके पर कुलपति ने बधाई दी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को रोमांचित किया

युफोरिया 2024 में विभाग के विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इसमें झांकी, एकल गीत, कविता प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, समूह गीत शामिल था. अंग्रेजी विभाग के कबीर, हिमांशु, अभिषेक, अभिषेक कुमार ने स्टैंडअप कॉमेडी प्रस्तुत कर दर्शकों को मनोरंजन कराया. विद्यार्थियों ने सुंदर झांकी से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम के अंत में डॉ रिजवान अहमद ने सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रतीक्षा प्रसुन, साक्षी सिन्हा अनुप्रिया रुचि कुमारी मुस्कान कुमारी विकास, विक्रम, उत्पल, सत्यम समेत अन्य विद्यार्थी शामिल थे.

द लिटरेसी सोसाइटी का गठन :

युफोरिया 2024 के कार्यक्रम में सात सदस्यीय द लिटरेसी सोसाइटी का गठन किया गया. इसे विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थी संचालित करेंगे. इसका उद्देश्य साहित्य के प्रति एक सामान्य प्रेम रखने वाले उत्साही व्यक्तियों की एक समुदाय को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम का संचालन अनन्या मिश्रा एवं शिखा रानी ने किया. मौके पर विभावि के डॉ नीरज डांग, डॉ गंगानन्द सिंह, रिसर्च स्कॉलर्स रुस्तम अंसारी, फहिमा परवीन, श्रेया मणि, फ़िरदौस शहनाज़, सबा प्रवीन, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ विकास, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ सरोज, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष संत कोलंबा डॉ सत्येन्द्र सिंह, शाहीन परवीन एवं विश्वविद्यालय विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version