हजारीबाग.
मार्खम कॉलेज के विवेकानंद सभागार में बीसीए विभाग की ओर से षष्ठ सेमेस्टर सत्र 2021-24 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदार रहते हुए सतत संघर्षशील व प्रयत्नशील रहना चाहिए. बीसीए विभाग के समन्वयक डॉ अजीत कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में हमेशा अपनी अभिरुचि के साथ अपने प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करना चाहिए. बीसीए विभाग के सेमेस्टर एक व तीन के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर बीसीए विभाग के समन्वयक डॉ अजीत कुमार तिवारी, बीसीए विभाग के शिक्षक रणधीर कुमार, शिक्षिका चंदा प्रसाद, बीएमएलटी विभाग की शिक्षिका डॉ शालिनी कुमारी, बीजेएमसी विभाग के शिक्षक नवजीत शाहदेव, बीबीए विभाग के शिक्षक मो सज्जाद आलम, बीलिब साइंस की शिक्षिका आरती कुमारी समेत वोकेशनल विभाग के शिक्षकेत्तर कर्मचारी व बीसीए विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है