इचाक में डोभा में डूबने से बच्ची की मौत
बड़की जलौंध गांव निवासी जितेन्द्र भुइयां की बेटी सीतल कुमारी (छह वर्ष) की मौत डोभा में डूबने से हो गयी.
इचाक.
बड़की जलौंध गांव निवासी जितेन्द्र भुइयां की बेटी सीतल कुमारी (छह वर्ष) की मौत डोभा में डूबने से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की करीब सात बजे सुबह सीतल कुमारी शौचालय के लिए अन्य बच्चों के साथ खेत में गयी थी. हाथ-पैर धोने के लिए डोभा में गयी. इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गयी. बच्चों द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे और सीतल को पानी से बाहर निकाला. अचेत अवस्था में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इचाक ले गए. वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए कंपाउंडर ने उसे सदर अस्पताल हजारीबाग जाने को कहा. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में बच्ची रास्ते में ही दम तोड़ दी. अस्पताल में चिकिसक के नहीं रहने पर युवा नेता गौतम कुमार, उनके परिजनों समेत ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है. प्रभारी चिकित्सक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि बच्ची की मौत डोभा में डूबने की वजह से अस्पताल में आने से पहले हो गयी थी. इसलिए कंपाउंडर ने उसे हजारीबाग ले जाने की सलाह दी. बालिका की मौत पर पंचायत समिति सदस्य ने दुख जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है