हजारीबाग.
मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में संचालित त्रिवर्षीय स्नातक वोकेशनल पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सत्र 2024-27 के लिए विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक को चांसलर पोर्टल www.jharkhanduniversities.nic.in से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. मालूम हो कि मार्खम कॉलेज में त्रिवर्षीय चार विषयों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है. इसमें बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (बीजेएमसी), बैचलर इन बिजनेस एडमिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (बीएमएलटी), बैचलर इन कंप्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए), त्रिवर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम है. इन वोकेशनल कोर्स से विद्यार्थी किसी खास क्षेत्र के उस विषय के बारे में दक्षता हासिल करते हैं. सभी वोकेशनल कोर्स में सीटें निर्धारित है. मार्खम कॉलेज में संचालित बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में नामांकन के लिए 45 प्रतिशत अंक के साथ किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट अथवा 10 2 पास होना अनिवार्य है. बीबीए में 45 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट अथवा 10 2 पास साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. अभ्यर्थी 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है