गीता साइंस इंटर कॉलेज विज्ञान संकाय की टॉपर बनी सलोनी

गीता साइंस इंटर कॉलेज हजारीबाग कोर्रा के विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञान संकाय में बेहतर प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रौशन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 6:36 PM

हजारीबाग.

गीता साइंस इंटर कॉलेज हजारीबाग कोर्रा के विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञान संकाय में बेहतर प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रौशन किया है. प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि सलोनी विश्वकर्मा ने 450 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनी है. इसके अलावा विक्रम कुमार ने 448 अंक, मो अजहर उद्दीन आलम ने 438 अंक, राखी कुमारी ने 436 अंक, निशा कुमारी 435 अंक, एकता कुमारी 435 अंक, रिया कुमारी 432 अंक, प्रवीण कुमार महतो 430 अंक, देवेंद्र कुमार 429 अंक, मुंद्रिका कुमारी 427 अंक, मन्नु फूलचंद मंडल ने 421 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप में अपनी जगह बनायी. प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि विज्ञान संकाय में कॉलेज से 261 विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें 218 विद्यार्थी पास हुए हैं. 33 विद्याथिर्यों ने 80 प्रतिशत और 35 विद्यार्थियों ने 75 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. 12 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं. रिजल्ट आते ही शिक्षक सदानंद कुमार, शशिरंजन सूरज कुशवाहा, संजीत, संदीप, सिकंदर, रामलाल, सुनील, राहुल, राकेश, सोनम, मयंक मनोहर, कुंदन पासवान ने विद्यार्थियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version