खंडेलवाल युवा संघ ने लोगों के बीच पेयजल और शरबत बांटे

खंडेलवाल युवा संघ ने सोमवार को पंचमंदिर चौक के समीप निर्जला एकादशी के अवसर पर लोगाें के बीच पेयजल व शरबत वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 4:09 PM

हजारीबाग.

खंडेलवाल युवा संघ ने सोमवार को पंचमंदिर चौक के समीप निर्जला एकादशी के अवसर पर लोगाें के बीच पेयजल व शरबत वितरण किया. दोपहर को 12 बजे से तीन बजे तक राहगीर, रिक्शा चालक, पैदल चलने वाले, मजदूरों काे पेयजल व शरबत पिलाया गया. सचिव दीपक खंडेलवाल ने कहा कि गर्मी के कारण और एकादशी के दिन राह चलते को मीठा पानी पिलाने की रिवाज वर्षों से चल रही है. इसी के तहत संघ ने लोगों को शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दिलाया. उपाध्यक्ष निखिल खंडेलवाल ने कहा कि खंडेलवाल युवा संघ सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता बढ़-चढ़कर सुनिश्चित करेगी, आने वाले दिनों में सेवा व धार्मिक कार्य किए जाएंगे. मौके पर संरक्षक प्रवीण ढोकरिया, सहसचिव सिद्धार्थ खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष रोहित दुसाध, संगठन विस्तार मंत्री नीरज नाटाणी, विशाल खण्डेलवाल, अमित ताम्बी, मेहुल ण्डेलवाल, सतीश खंडेलवाल, लोकेंद्र खंडेलवाल, रितेश खंडेलवाल सहित कई लोग मौजूद थे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी रितेश खंडेलवाल ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version