कटकमसांडी.
विद्युत अवर प्रमंडल ने सोमवार को कटकमसांडी के लूपुंग गांव में छापामारी अभियान चलाया. बिजली विभाग ने सात लोगों को अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते हुए पकड़ा. इसमें राजेंद्र रजक, सत्येंद्र कुमार, विकास कुमार मेहता, विनय कुमार, महेश महतो, सुखदेव प्रसाद मेहता और सुमन कुमार शामिल है. कनीय अभियंता कृष्ण बालमुचू, सहायक अभियंता कृष्णदेव प्रजापति ने बताया कि सातों लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज किया गया. साथ ही विभागीय नियमानुसार आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया. अधिकारियों ने यह भी बताया कि बिजली राष्ट्र की संपत्ति है. अवैध रूप से बिजली का उपयोग करना कानूनन अपराध है. ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग लगातार छापेमारी अभियान चलायेगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कनेक्शन लेने के बाद ही बिजली का उपयोग करने की अपील की. छापेमारी अभियान में लक्ष्मी प्रसाद, बद्री प्रसाद, मुमताज शाह आलमपुर उर्फ मिस्टर सहित विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है