पहली बारिश में 55 इंसुलेटर पंचर, कई क्षेत्रों में 24 घंटे गुल रही बिजली

जिले में 25 जून को तेज बारिश और वज्रपात की वजह से बुधवार को कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रही.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 8:31 PM

कमजोर इंसुलेटर को बारिश की बूंदें कर रहीं पंचर, बार-बार गुल हो रही है बिजली

बिजली फॉल्ट के सबसे बड़ा कारण इंसुलेटर पंक्चर होना

बारिश के दिनों में बिजली कटौती से परेशान रहेंगे उपभोक्ता, विभाग के पास कोई तैयारी नहीं

घंटों बिजली नहीं रहने से इनवर्टर फेल, पानी के लिए तरसी 25 हजारी की आबादी

प्रतिनिधि, हजारीबाग

जिले में 25 जून को तेज बारिश और वज्रपात की वजह से बुधवार को कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रही. इससे करीब 25 हजार उपभोक्ताओं के घरों की बिजली गुल रही. फाल्ट ठीक होने पर करीब दस घंटे बाद आपूर्ति चालू हो सकी. कई क्षेत्रों में बिजली को ठीक होने में 24 घंटे से अधिक समय लग गया. दिन भर लोग पीने के पानी के लिए परेशान हुए. हजारीबाग-बड़कागांव रोड में स्थित खपरियावां सहित दर्जनों गांव में 25 जून की रात से बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गयी थी. इससे लोग परेशान हैं. बिजली संकट की वजह से घरों का मोबाइल और इनवर्टर का चार्ज खत्म हो गया. लोगों ने बताया कि बिना बिजली, पानी का मोटर नहीं चल पा रहा है. रेवाली, पसई सब स्टेशन से जुड़े इलाकों के बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि 25 जून की दोपहर से ही बिजली गायब है. पूरे 24 घंटे बिना बिजली और पानी से जनजीवन तबाह हो गया है.

डेमोटांड़ में बिजली का तार गिरा :

डेमोटांड़ में 33 केवीए के लाइन का तार गिरने से बड़कागांव, केरेडारी, कटकमदाग सहित नरसिंग स्थान के कई गांव इन क्षेत्रों में 24 घंटे के बाद बिजली बहाल हो पायी. जानकारी के अनुसार डेमोटांड़ में 33 केवीए के तीन बिजली के पोल के तार गिर गए थे. दारु, कवालू सबस्टेशन में भी वीसीबी में खराबी आने से दो फीडर बंद रहे. एमआरटी द्वारा ठीक किए जाने के बाद दारू क्षेत्र की बिजली बहाल हो पायी.

55 से अधिक इंसुलेटर पंचर :

वज्रपात और मुसलाधार बारिश की वजह से हजारीबाग शहरी, ग्रामीण और बरही सब डिविजन के करीब 55 बिजली के पोल में लगे इंसुलेटर पंचर हो गये. इन इंसुलेटर को ठीक करने में बिजली विभाग को कई घंटे लग गए. सबसे अधिक खराबी सिंदूर मंडई लाइन में देखी गई. सिदूर की इचाक लाइन में, डेमोटांड़ में भी कई इंसुलेटर पंचर होने की सूचना है. विद्युत सहायक अभियंता कृष्ण प्रजापति और अभिषेक कुमार ने बताया कि क्षेत्र की बिजली गड़बड़ी को दूर कर ली गयी है. अब बिजली सामान्य हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version