मार्खम कॉलेज में रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आरके कर्ण सेवानिवृत्तसेवानिवृत्ति सेवा काल का है एक पड़ाव : डॉ संध्या प्रेम
मार्खम कॉलेज में रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आरके कर्ण मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये.
हजारीबाग
.
मार्खम कॉलेज में रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आरके कर्ण मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये. नये विज्ञान भवन में विदाई समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम ने कहा कि सेवानिवृत्त सेवा काल का एक पड़ाव है. समाज में शिक्षकों को अलग सम्मान मिलता है. शिक्षकों का प्रथम दायित्व छात्र हित होता है. कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग के डॉ अजीत कुमार तिवारी ने कहा कि डॉ कर्ण ने अपने सेवाकाल में दायित्वों का भरपूर निर्वहन किया. भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी इंसान को कार्य करते रहना चाहिए. प्रोफेसर इंचार्ज डॉ श्याम किशोर सिंह ने कहा कि डॉ कर्ण लंबे सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ये एक कर्मठ व्यक्तित्व के प्रतिभाशाली व्यक्ति है. हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गजेंद्र कुमार सिंह, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव त्रिवेदी, इतिहास विभाग के डॉ जय गोविंद प्रसाद, भूगोल विभाग के डॉ रंजीत कुमार दास, बीएमएलटी विभाग की डॉ शालिनी, प्रयोगशाला सहायक रामानुज शर्मा ने भी अपने विचार रखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है