एनडीए प्रत्याशी और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का नामांकन आज
हजारीबाग संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल और कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल एक मई को नामांकन करेंगे.
दो सीएम, मंत्री, विधायक और केंद्रीय नेता होंगे शामिल
भाजपा का कर्जन ग्राउंड में और कांग्रेस का जिला स्कूल मैदान में होगी सभा
हजारीबाग.
हजारीबाग संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल और कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल एक मई को नामांकन करेंगे. हजारीबाग समाहरणालय भवन में डीसी नैंसी सहाय के कक्ष में नामांकन होगा. दोनों प्रत्याशियों के हजारों समर्थक नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन में शामिल रहेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा का इंतजाम पूरे शहर में किया है. चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था बढ़ाई जायेगी. दो सीएम, आधा दर्जन से अधिक मंत्री, विधायक, केंद्रीय नेता शामिल होंगे. एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन कर नामांकन और सभा की जानकारी दी.शक्ति प्रदर्शन में शामिल होंगे पार्टी के वरीय नेता
मनीष जायसवाल ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नापूर्णा देवी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, दीपक प्रकाश, खीरू महतो, आजसू विधायक सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक अमर कुमार बाउरी, नीलकंठ सिंह मुंडा, भानू प्रताप शाही, बिरंची नारायण, राज सिन्हा, नीरा यादव, समरी लाल, किशुन दास, आलोक चौरसिया, अमित मंडल शामिल होंगे. शहर के कर्जन ग्राउंड में आम सभा होगी. मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग के लोग मुनका बगीचा में जुटेंगे. यहां से जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कर्जन ग्राउंड पहुंचेगा.
इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता होंगे शामिल
कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल ने बताया कि नामांकन में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री मिथलेश ठाकुर, आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बेबी देवी, बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोगता, फागू बेसरा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक बसंत सोरेन, अंबा प्रसाद, उमा शंकर अकेला, सीपीआई माले के विधायक बिनोद सिंह, देवकीनंदन बेदिया, पचू राणा, सीपीएम के गणेश कुमार सिटू, मासस के मिथलेश सिंह, कांग्रेस नेता शहजादा अनवर, जय शंकर पाठक, मो रियाज अंसारी, मुन्ना सिंह समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. जेपी पटेल ने बताया कि जिला स्कूल मैदान में सभा होगी. जिला स्कूल से रोड शो केवी विमंस रोड, बंशीलाल चौक, सुभाष मार्ग, मेन रोड, पैगोड़ा चौक, गुरु गोविंद सिंह रोड, कांग्रेस कार्यालय तक जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है