हजारीबाग.
भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का प्रभाव सबसे अधिक दिख रहा है. भाजपा पार्टी कार्यालय में मंगलवार को मनीष जायसवाल ने पत्रकार सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि पिछले 25 दिन लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. 75 प्रतिशत गांव का दौरा में केंद्र सरकार के कार्यों पर विश्वास और भरोसा दिखाई दी. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार चार पीढ़ी से व्यापार कर रहा है. इससे जनता को फायदा है. राजनीति में आने के बाद सामाजिक कार्यों को करने के लिए चंदा नहीं करते हैं. विधायक के रूप में पिछले नौ वर्षों में जनता की सेवा की है. जात-पात पर नहीं विकास पर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं. विपक्षी दलों के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है. पत्रकार सम्मेलन में जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, लोकसभा प्रभारी शशि भूषण भगत, अनिल मिश्रा, सुदेश चंद्रवंशी समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे. इधर, एनडीए के भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल के पक्ष में आजसू पार्टी की बड़कागांव गुरुचट्टी आवासीय कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा, संचालन प्रवक्ता तापेश्वर कुमार तापस ने किया. मनीष जायसवाल के नामांकन में शामिल होने को लेकर चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है