Loading election data...

करीब 1.70 लाख मतदाताओं के बीच बांटी जायेंगी मार्गदर्शिका पुस्तिका

लोकसभा चुनाव में नगर निगम क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गुरुवार को निगम ने सूचना भवन में बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 5:54 PM

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निगम ने किया जागरूकता कार्यक्रम शहर के सभी मतदाताओं के पास पहुंचेगी मतदान मार्गदर्शिका पुस्तिका नगर आयुक्त प्रतिनिधि, हजारीबाग लोकसभा चुनाव में नगर निगम क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गुरुवार को निगम ने सूचना भवन में बैठक की. बार एसोसिएशन और शहर के चैंबर ऑफ कॉमर्स बड़े मॉल के प्रतिनिधि शामिल हुए. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने सभी लोगों को मतदाता मार्गदर्शिका पुस्तिका भेंट कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की. नगर आयुक्त ने सभी मॉल में आने वाले ग्राहकों को मतदान को लेकर जागरूक करने को कहा है. कहा कि निगम की ओर से शहर के सभी मतदाताओं के पास यह पुस्तिका पहुंचाई जायेगी. इसके लिए सभी बीएलओ स्वयं से भी संस्था निगम के कर्मी कार्य करेंगे. निगम क्षेत्र के करीब 1.70 लाख मतदाता हैं जिन्हें यह पुस्तिका उपलब्ध कराकर मतदान को लेकर जागरूक किया जायेगा. इस पुस्तिका में मतदाताओं को मतदान करने के लिए कई जानकारियां उपलब्ध है. इसके माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम सुधारने और मतदान करने संबंधित कई जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं. उपस्थित सभी लोगों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संकल्प लिया. मौके पर उपनगर आयुक्त ज्योति सिंह सहायक नगर आयुक्त बिपिन कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार राजू नगर प्रबंधक राजीव रंजन, अर्पण इंदवार, प्रधान सहायक निरंजन सिंह , स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अम्बेसडर अरुण कुमार वर्मा व विशाल मेगामार्ट, वी मार्ट, इजी बाई शॉपिंग मार्ट, आदित्य विजन, रिलायंस रिटेल स्मार्ट प्वाइंट, स्वदेशी नेक्स्ट वस्त्रालय, विटू मॉल, एके इंटरप्राइजेज, डोमिनोज पिज़्ज़ा, इंद्रलोक टावर, बाज़ार कोलकाता, सिटी लाइफ, सिटी प्लाजा, शांति कॉम्प्लेक्स, नव भारत जागृति केंद्र, रोटरी क्लब, सद्भावना ग्रुप, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version