विष्णुगढ़ में तैलिक समाज ने दानवीर भामाशाह को किया याद
सात माइल मोड़ स्थित एमएस कांप्लेक्स में भामाशाह तैलिक सेवा समिति की ओर से दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी गयी.
विष्णुगढ़.
सात माइल मोड़ स्थित एमएस कांप्लेक्स में भामाशाह तैलिक सेवा समिति की ओर से दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी गयी. बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि भामाशाह दानवीर थे. उन्होंने देश की सेवा के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया. समाज में फैली कुप्रथा को दूर करने का संकल्प लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि भामाशाह की दानवीरता से प्रेरणा लेना चाहिए. कार्यक्रम में महिलाओं तथा बच्चियों की भागीदारी अधिक रही. कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान उत्कृष्ट योग्यताधारी बालिकाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया रामचंद्र यादव, उप मुखिया रीना बर्मन, उप मुखिया उमेश प्रसाद, झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष कपिल देव चौधरी, सचिव संजय प्रजापति, कांग्रेस नेता विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, जगदीश बर्मन, महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू देवी, गायत्री देवी, हीरामन महतो, पूर्व मुखिया जगन्नाथ महतो, दामोदर महतो, महेंद्र राम उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनाली कुमारी, स्नेहा कुमारी, अंशु कुमारी, खुशबू कुमारी, रीना कुमारी, विजय साहू, शंकर कसेरा, अजीत कुमार आशीष कुमार, मंजित नायक, विकास कुमार, विवेक कुमार, महेश प्रसाद, भीम प्रसाद, अजय साहू, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है