राजनीतिक दलों की जानकारी लेने के लिए केवाइसी एप जारी

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की पूरी जानकारी वोटर प्राप्त कर सकें इसके लिए केवाइसी एप लांच किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 7:16 PM

हजारीबाग.

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की पूरी जानकारी वोटर प्राप्त कर सकें इसके लिए केवाइसी एप लांच किया गया. इस एप में कई जानकारियां रहेंगी. केवाइएसी एप में उम्मीदवार का नाम, पिता/पति, पार्टी, उम्र, लिंग, पता, राज्य, विधानसभा व लोकसभा की जानकारी मेन डिस्प्ले में दिखाई देगी. उम्मीदवार के नामांकन के दौरान दिये गये विवरणी इस एप में अपलोड रहेगा. इस एप के जरिये मतदाता प्रत्याशियों की कुल आय और संपत्ति का ब्योरा देख सकते हैं. अगर किसी उम्मीदवार का आपराधिक बैकग्राउंड है तो एप में लाल रंग के हाइलाइट बॉक्स में इसकी जानकारी मिलेगी. एप में लोकसभा या विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक सीट के उम्मीदवार की जानकारी अपलोड की जायेगी. इसमें चुनाव के दौरान सभी नामांकन, स्वीकार नामांकन, निरस्त हुए नामांकन और नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों की भी जानकारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version