21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीजेजे इंटर महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के नीरज बने टॉपर

बीडीजेजे इंटर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के नीरज कुमार साव ने 425 अंक लाकर महाविद्यालय टॉपर बना.

दारू.

बीडीजेजे इंटर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के नीरज कुमार साव ने 425 अंक लाकर महाविद्यालय टॉपर बना. कला संकाय में रिया कुमारी 399 अंक और वाणिज्य में शुभम कुमार ने 414 अंक लाकर सर्वश्रेष्ठ रहा. प्राचार्य भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि तीनों संकाय में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है. रिया कुमारी 399 अंक, अंजनी कुमारी 381, चांदनी कुमारी 380, अश्मित कुमार 379, निकाश कुमार 375, रिंकी कुमारी 372, अनीशा मुर्मू 370, राहुल कुमार व मुस्कान खातून 364 आठवें, सीता कुमारी 362 व खुशबू कुमारी 369 अंक लाकर द्सवें स्थान पर रहे. विज्ञान संकाय में नीरज कुमार साव 425 अंक लाकर प्रथम, लक्ष्मी कुमारी 408 द्वितीय, अरुण कुमार व कुंदन कुमार यादव 404 तृतीय, शुभम कुमार, आयशा सिंह 399 चौथा, सोनिया भारती 395 पांचवा, आशीष कुमार 394 छठा, सुमन कुमारी व पंकज नायक 393 सातवां, रिंकू प्रसाद 391 आठवां, अरविंद कुमार साव व शुभम पासवान 385 नौवां और अनिरुद्ध कुमार एवं लक्ष्मी कुमारी 384 अंक लाकर दसवें स्थान प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में शुभम कुमार 414 अंक लाकर प्रथम, बादल प्रसाद 383, दीपक कुमार 375, सुप्रिया कुमारी 366, गोपाल कुमार 356, अंशु कुमारी 333, आर्यन कुमार व लक्ष्मी कुमारी 329, शाबान रजा 309, संतन कुमार 300 अंक लाकर नौवां स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें