अचीवर्स क्लासेस जूनियर विंग कक्षा छह से ही शुरू
कालीबाड़ी रोड स्थित एचीवर्स क्लासेस में अब फाउंडेशन आइआइटी, फाउंडेशन नीट और फाउंडेशन यूपीएससी के लिए कक्षा छह से ही तैयारी कराई जा रही है.
हजारीबाग.
कालीबाड़ी रोड स्थित एचीवर्स क्लासेस में अब फाउंडेशन आइआइटी, फाउंडेशन नीट और फाउंडेशन यूपीएससी के लिए कक्षा छह से ही तैयारी कराई जा रही है. एचीवर्स के निदेशक अजय ठाकुर व अरविंद ठाकुर ने बताया कि एनसीइआरटी को विस्तार से समझाने के बाद आइआइटी जेईई, नीट, यूपीएससी को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों को तराशा जायेगा. यह बिल्कुल अत्याधुनिक तरीके से पढ़ाया जायेगा. विद्यार्थियों पर बिना प्रेशर की पढ़ाई स्तर को धीरे-धीरे बढ़ाया जायेगा. आइआइटी-जेइइ, नीट व यूपीएससी की परीक्षा में बेहतर रैंक लाने में मददगार साबित होगा. निदेशक ने बताया कि इसके लिए एक स्कॉलरशिप टेस्ट होने जा रहा है. टेस्ट सभी छात्र-छात्राओं के लिए होगा, जो कक्षा पांचवीं से छठी में जाएंगे व सातवीं, आठवीं नवमी और दसवीं में जायेंगे. उन्होंने कहा कि उस सभी विद्यार्थियों के लिए दिनांक आठ मई को दिन के चार से पांच बजे तक एक घंटा की परीक्षा होगी. रिजल्ट नौ मई को दिया जायेगा. बैच 10 मई शुक्रवार से प्रारंभ होगी. इसका फाॅर्म अभी भराया जा रहा है. उसमें सभी छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं. निदेशक ने बताया स्कॉलरशिप ट्यूशन फी का 100 प्रतिशत तक मिल सकता है. प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे जो एनसीइआरटी पर आधारित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है