Loading election data...

निजी स्कूल के संचालकों ने स्कूल संचालन की अनुमति मांगी

झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन इचाक प्रखंड इकाई की बैठक एसडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल करियातपुर में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 4:41 PM

इचाक.

झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन इचाक प्रखंड इकाई की बैठक एसडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल करियातपुर में हुई. अध्यक्षता सचिव विकास कुमार पांडेय ने की. इसमें विद्यालय संचालन पर चर्चा की गयी. शिक्षकों ने कहा कि निजी स्कूलों के बंद होने से बच्चों व संस्थान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. विद्यालय से दूर रहने से असामाजिक लक्षणों में लिप्त हो जाते हैं, जो शिक्षक व अभिभावकों के लिए सिर दर्द हो जाता है. आंगनबाड़ी केंद्र खुला हुआ है. स्कूलों का संचालन नहीं होने से शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. निजी विद्यालय के शिक्षकों ने शिक्षा सचिव झारखंड सरकार व उपायुक्त हजारीबाग से आदेश पर पुनर्विचार कर सुबह 6:00 से 9:30 बजे तक स्कूल का संचालन के लिए अनुमति की मांग की. बैठक में अध्यक्ष अभिषेक कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण किशोर मेहता, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद मेहता, उप सचिव अमरदीप कुमार, सक्रिय सदस्य मधुसूदन मेहता, मनोज मेहता, अरविंद कुमार, राकेश सिंह, रामदीप कुमार, किशोरी प्रसाद, प्रकाश प्रजापति, नागेश्वर प्रसाद मेहता, सुनील कुमार, अमरेश राय, मोहम्मद आलम, नागेश्वर प्रसाद, विपिन कुमार, रविंद्र कुमार, अशोक मेहता समेत अन्य विद्यालय संचालक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version