हजारीबाग.
शहर के लोअर कानी बाजार निवासी संजय कुमार सिन्हा की मौत कुआं में डूबने से हुई थी. कुआं से शव निकालने के बाद सदर पुलिस जांच करने लगी. मामले की जांच में पुलिस को जानकारी हुई कि दो मई की रात संजय सिन्हा और बड़े भाई सुधीर प्रसाद सिन्हा के साथ धक्का-मुक्की हुई थी. संजय सिन्हा पांच भाई हैं. इनमें सुधीर प्रसाद सिन्हा, अंजय सिन्हा, राकेश सिन्हा और रौशन सिन्हा है. सदर पुलिस के अनुसार एक भाई रौशन सिन्हा गांव गया हुआ था. सदर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संजय के बड़े भाई सुधीर प्रसाद सिन्हा को हिरासत में ले लिया. मृतक संजय की पत्नी रंजू सिन्हा और बेटी घटना की रात पटना में थे. घटना की जानकारी सदर पुलिस ने पत्नी को दी. पत्नी रंजू सिन्हा और उसकी बेटी पटना से हजारीबाग पहुंचे.मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज :
मृतक की पत्नी ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद उसने सदर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया. इसके अनुसार सुधीर प्रसाद सिन्हा को आरोपी बनाया. इसमें कहा गया कि सुधीर प्रसाद सिन्हा के साथ रुपये लेनदेन और जमीन विवाद को लेकर दो मई की रात धक्का-मुक्की हुई थी. सुधीर पर आरोप लगाया है कि संजय सिन्हा को घर के आंगन स्थित कुआं में धक्का दे दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. आरोपी सुधीर को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सदर थाना प्रभारी स्वपन कुमार महथा ने बताया कि मृतक की पत्नी रंजू सिन्हा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी सुधीर प्रसाद सिन्हा को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है