चपवा गांव में हुई खतियानी परिवार की बैठक
हजारीबाग.
खतियानी परिवार की बैठक मो हकीम की अध्यक्षता में ग्राम चपवा में हुई. लोकसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा की. पक्ष-विपक्ष के उम्मीदवारों से नौकरी, रोजगार, महंगाई के सवालों पर जवाब मांगा. झारखंड में भरपूर खनिज संपदा होने के बाद अब तक विकसित प्रदेश क्यों नहीं बन पाया. अब तक किसी पक्ष की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला. खतियानी परिवार ने कहा कि अब तक इस प्रदेश को जूझारू लड़ने और कुछ करने वाले प्रतिनिधि नहीं मिले. बैठक में सइद अहमद, मो साबिर, बोधी साव, मो अशिक, सुरेश महतो, शम्भू ठाकुर, बिन्दू देवी, रीता देवी, मुन्नी देवी, महेश विश्वकर्मा, तनवीर अहमद, राधा देवी, मो मुशताक, शंकर उरांव, सिली सटा मेन्गरा, मो मुसतक़ीम, अशोक राम, डॉ. एके मेहता, डॉ सीपी दान्गी, भुनेश्वर महतो, देवेन्द्र प्रसाद, मुस्लिम अंसारी, अनवर हुसैन, गेन्दिया देवी, सहीदा खातून, आम्ना खातून, मेखलाल दास समेत अन्य साथी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है